TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Azamgarh News: मुंडन कराकर लौटे परिवार का पलटा ऑटो, एक की मौत, पांच घायल

Azamgarh News: मुंडन करा कर लौटे परिवार का ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। साथ ही बाकी पांच लोग घायल हो गए।

Shravan Kumar
Published on: 7 Jun 2024 11:33 AM GMT (Updated on: 7 Jun 2024 12:08 PM GMT)
Azamgarh News
X

पलटी ऑटो। (Pic: Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के कबूतरा पुल के समीप आज शुक्रवार को ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वही पांच अन्य घायल हो गए। मालूम हो कि मुंबई से ढाई वर्षीया बच्ची का मुंडन करने के लिए संतोष वर्मा का परिवार अपने गांव रामपुर कटहन थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ आ रहा था। परिवार ट्रेन से बृहस्पतिवार को देर रात्रि बनारस आया, जिसे लाने के लिए संतोष के ससुर कमला वर्मा ऑटो रिक्शा से बनारस गए थे। शुक्रवार की सुबह पूरे परिवार को लेकर ऑटो से रामपुर जाते समय तरवा थाना क्षेत्र के कबूतरा पुल के समीप मोड़ पर ऑटो नीचे पलट गया।

एक की मौत पांच घायल

हादसे में कमला वर्मा 65 वर्ष निवासी देवरा थाना देवगांव की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके दामाद संतोष वर्मा 35 वर्ष, अनीता वर्मा 30 वर्ष, ममता 37 वर्ष, रोशनी 14 वर्ष, राधिका ढाई वर्ष व ऑटो चालक सुनील कुमार वर्मा 50 वर्ष घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस 108 के द्वारा 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय तरवा में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक कमला वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास तीन पुत्र व दो पुत्रिया हैं।

मनमानी कर रहे ऑटो चालक

जिले में तमाम सवारी गाड़ियां चल रही है।चालक द्वारा सवारी से मनमाना पैसा वसूला जाता है। बात इतना बढ़ जाती है कि मामला मारपीट में बदल जाता है। यहां तक की थाने तक बात पहुंच जाती है। मालूम हो कि देवगांव से लालगंज का किराया ऑटो चालक ₹20 लेते हैं जो नियम विरुद्ध है। जबकि देवगांव से लालगंज की दूरी 5 किलोमीटर है। कोरोना काल में भाड़ा डबल कर दिया गया। ऑटो चालकों द्वारा आज भी उसी परंपरा पर सवारियों से भाड़ा वसूल किया जाता है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story