×

Azamgarh News: आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोक झोंक

Azamgarh News: आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा राष्ट्रपति के नामित पत्रक सौंपा है।

Shravan Kumar
Published on: 3 March 2025 10:34 PM IST
Azad Samaj Party workers staged a demonstration at District Collectors Office
X

 आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में आजाद पार्टी के समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उल्लेखनीय है कि मथुरा गए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर बाइक सवार मनबढ़ो द्वारा पथराव कर हमला करना और पुलिस प्रशासन से शिकायत के बाद भी वापस लौटने पर दुबारा से हमला होना प्रशासन की लापरवाही साफ झलक रही है।

कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई नोक झोंक

शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। जिससे पूरे दलित समाज व उनके समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं डीएम कार्यालय पहुंचे प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं से पुलिस से नोंकझोंक भी हुई।

सोमवार को आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा राष्ट्रपति के नामित पत्रक सौंपा है।

समर्थकों का कहना है कि इस घटना से गरीबों और कमजोरों में भय व्याप्त है। ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार के रहते हमें न्याय नहीं मिल पाएगा। इसलिए हमारी मांग है कि पूरे उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर हम गरीबों व कमजोर वर्ग के सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए।

पुलिसकर्मी ने कार्यकर्त्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने की दी धमकी

जिलाध्यक्ष शेषनाथ राव ने बताया कि हमे जिलाधिकारी से मिलने देने के बजाय उक्त एक पुलिसकर्मी के द्वारा हम लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी दी गई है। हम मांग करते है कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए। इस दौरान अंगद भारती, एडवोकेट सहिलेश कुमार, एसबी सागर, यशवंत कुमार राणा, राजमैन कुमार गौतम, रामसुधार गौतम, संदीप रावण, सुंदर कुमार जाटव, छोटेलाल गौतम, संजय कुमार यादव, रामबचन, अमीर चंद यादव, संजय, अरुण, अरविंद, पप्पू आदि मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story