×

Azamgarh News: विद्युत विभाग के संविदा कर्मी से मारपीट मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Azamgarh New: बिजली का बिल बकाया होने के कारण नियमानुसार कई लोगों की बिजली एक सप्ताह पूर्व अधिकारी / कर्माचारी की मौजूदगी में काट दी गयी थी ।

Shravan Kumar
Published on: 29 March 2025 10:22 PM IST (Updated on: 29 March 2025 10:22 PM IST)
Police arrest five accused in assault on contract worker of electricity department
X

विद्युत विभाग के संविदा कर्मी से मारपीट मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के थाना गंभीरपुर अंतर्गत घायल पीड़ित कपिलदेव यादव पुत्र रामआसरे यादव हाल पता- ग्राम रोहुआ मुस्ताफाबाद थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, ने गंभीरपुर थाना में उपस्थित थाना में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया। वह 28 मार्च को सुबह 09 बजे कटघर गोमाडीह में बिजली का बिल बकाया होने के कारण नियमानुसार कई लोगों की बिजली एक सप्ताह पूर्व अधिकारी / कर्माचारी की मौजूदगी में काट दी गयी थी ।

ये है पूरा मामला

इसी बात से नाराज अभियुक्तगण 1. खिलाडी सरोज पुत्र बंशू सरोज 2. रामखिलावन पुत्र बंशू सरोज 3. बृजेश सरोज पुत्र रामखिलावन सरोज 4. सुजीत सरोज पुत्र रामखिलावन सरोज समस्त निवासीगण ग्राम कटघर थाना गम्भीरपुर व 8 से 10 व्यक्ति अन्य नाम पता अज्ञात द्वारा वादी को मारना पीटना गाली गुप्ता देना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल किये।

दाखिला तहरीर के आधार मु.अ.सं. 82/2025 धारा 115(2), 352,351(3),3(5) BNS बनाम 04 नामजद व 8 से 10 व्यक्ति अन्य नाम पता अज्ञात,पंजीकृत किया गया था।

आज व0उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त 1. खिलाडी सरोज पुत्र बंशू सरोज 2. रामखिलावन पुत्र बंशू सरोज 3. बृजेश सरोज पुत्र रामखिलावन सरोज 4. सुजीत सरोज पुत्र रामखिलावन सरोज 5. विनोद पुत्र रामअचल समस्त निवासीगण ग्राम कटघर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को रोहुआ तिराहा गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में भेज दी गयी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story