×

Azamgarh News: 2027 में बसपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने लिया बड़ा संकल्प, बसपा सुप्रीमो के जन्मदिवस पर हुआ फैसला

Azamgarh News: 15 जनवरी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिवस जन कल्याण कारी के रूप में अंबेडकर पार्क में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

Shravan Kumar
Published on: 15 Jan 2025 7:22 PM IST
Azamgarh: BSP workers vow to form govt in 2027 on Mayawati
X

BSP workers vow to form govt in 2027 on Mayawati's birthday (Photo: Social Media)

Azamgarh News: 15 जनवरी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिवस जन कल्याण कारी के रूप में अंबेडकर पार्क में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए बसपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में अंबेडकर पार्क में पहुंचकर बहुजन समाज की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व मान्यवर साहब कांशीराम के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी बहन कुमारी मायावती के जन्म दिवस पर मिशन को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। आए हुए तमाम लोगों ने भी अंबेडकर पार्क में बाबा साहब और काशीराम साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने कहा कि बाबासाहेब की विचारधारा पर बहुजन समाज पार्टी कार्य कर रही है जिसकी मुखिया बहन मायावती जी हैं, जिनका जन्म दिवस मनाने के लिए आज हम लोग यहां अंबेडकर पार्क में हजारों की संख्या में पहुंचे हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम ने कहा कि 2027 के चुनाव को लेकर आज बहन जी का जन्मदिन है और आज ही से चुनाव जीतने की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है। हम लोग 2027 के विधानसभा चुनाव में बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे।

इस मौके पर बहन जी के जन्म दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं और बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारिओ ने काटकर बहन जी के जन्म दिवस पर उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की शुभकामनाएं देते हुए 2027 में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। इस अवसर पर बसपा के पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम, जोनल कोऑर्डिनेटर हरिश्चंद्र गौतम, सबीहा, मकसूद सुनील कुमार जगदीश गुप्ता, डॉ गीता, आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story