×

Azamgarh news: बारातियों पर दबंगों का हमला, महिलाओं के गहने छीने, फायरिंग के साथ की पत्थरबाजी

Shravan Kumar
Published on: 30 Jan 2024 11:24 AM GMT
azamgarh news
X

Azamgarh news  source : Newstrack 

Azamgarh news: आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ले जामेतुल वनात में शादी समारोह के दौरान आई बारात पर दबंग किस्म के करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा हमला बोल दिया गया। दबंगों द्वारा असलहों से फायरिंग शुरू कर दी गई। बारात में शामिल महिलाओं के गहनों को छीन लिया गया। पीड़ितों द्वारा सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पीड़ित की तहरीर पर करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह थी घटना

समपूर्णानन्द ‌द्विवेदी निवासी मोहल्ला जामेतुल वनात जीयनपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 29 जनवरी को उनकी बेटी की शादी का क्रार्यक्रम चल रहा था। तभी अचानक रात 10:30 बजे प्रियांसु राय, प्रतीक राय, राजीव राय, प्रज्वल राय अपने - अपने हाथ में पिस्टल व कट्टा और धार दार हथियार लेकर शादी के पांडाल में घुस आये और महिलाओ साथ छेडखानी करने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए असलहे से फायरिंग करने लगे। उसके बाद महिलाओं के कान व गले के गहने छीन लिए। दो लोगों द्वारा गाड़ी का शीशा तोडकर शादी के लिए रखे हुए गहने भी लूट लिए गए। इसके बाद ये सभी लोग फायरिंग करते हुए अपने घर के अन्दर घुस गये तथा अपनी मकान के छत पर चढकर ईंट पत्थर से पाँडाल में बैठे बारातियों पर पत्थर मारने लगे। जिससे तमाम लोगों को गम्भीर चोटें आयी। पत्थर चलाने वाले लोगों को एक महिला प्रतिमा राय ललकारते हुए कहती है "कोई भी बाराती बचकर न जाने पाये पूरे पाँडाल में आग लगा दो" जिससे बारात में भगदड़ मच गयी।

पुलिस मुक़दमा किया दर्ज़

पीड़ितों द्वारा सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने प्रियांसु राय, प्रतीक राय, राजीव राय, प्रज्वल राय और प्रतिमा राय सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौजूदा स्थल पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है।

Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story