TRENDING TAGS :
Azamgarh News: एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग व श्रम विभाग की सयुक्त टीम ने 10 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
Azamgarh News: मौके पर मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न कराएं।
Azamgarh News: निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के थाना क्षेत्र मुबारकपुर मुबारकपुर कस्बा व सठियांव बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों, ऑटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर छापा मारा गया ।
उक्त अभियान में कुल 10 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। मौके पर मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न कराएं। सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी किया गया। संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी, उ0नि0 राकेश तिवारी, थाना एएचटी, आ0 रोहित मिश्र, थाना एएचटी ,म0का0 अर्चना तिवारी, थाना एएचटी, म0का0 चमन खातून, थाना एएचटी, क0आ0 अमरजीत, श्रम विभाग आदि मौजूद रहे।