×

Azamgarh News: पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

Azamgarh News: गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अवैध असलहा बनाने का अकेले कार्य करता है। कई बार असलहा फैक्ट्री व असलहा में जेल भी जा चुका है।

Shravan Kumar
Published on: 27 Feb 2025 8:25 PM IST
Police bust illegal arms factory, arrest one accused
X

पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तहबरपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार, उनि लोकेणमणि त्रिपाठी द्वारा अवैध असलहों का निर्माण की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर जाकर छापा मारा गया, वहां से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम लालधारी उम्र 60 वर्ष पुत्र हरगुन निवासी ग्राम खुटिया थाना तहबरपुर बताया।

अभियुक्त अवैध असलहा बनाने का कार्य अकेले करता है

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अवैध असलहा बनाने का अकेले कार्य करता है। कई बार असलहा फैक्ट्री व असलहा में जेल भी जा चुका है। कुछ वर्षों सें काम छोड़ दिया था परन्तु रोजी रोटी में दिक्कत होने के कारण पुन: बनाने का काम शुरू कर दिया था।

ये सब बनाने का सामान कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेता था और रात्रि के समय जब सब लोग सो जाते थे तो धीरे धीरे अपने घर में ही बनाने का काम करता था और अच्छे दाम मिलने पर बनाये गये असलहो को बेच देता था।

अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुए समान

अभियुक्त के कब्जे से 5 पूर्ण निर्मित तमंचा, 2 पूर्ण निर्मित पुराना तमंचा, एक मिश कारतूस, 3 अर्ध निर्मित तमंचा, व 6 नाल अर्धनिर्मित तथा तमंचा बनाने में लगने वाले कुल 167 अदद सामान/औजार (01 ड्रिल मशीन व 10 ड्रिल मशीन का बीट (वर्मा), 02 ड्रिल मशीन का पाना, 01 ग्राइण्डर मशीन व ग्राइण्डर मशीन का रेगमार्क 06, सरिया काटने का डिस्क 06, 01 ठीहा मय बाका, 01 पांच किग्रा का बाट, 01 पिलास, 01 बड़ा हथौड़ा, 01 छोटी हथौड़ी व रेती छोटा व बड़ा 06, 02 सड़सी व 01 आरी, आरी का ब्लेड सही, टूटा कुल 13, 02 पेचकस, 04 स्प्रिंग, 04 छेनी व 01 सुम्मी, 01 नाल का होल सेट करने वाला ठासा, 05 चूड़ी काटने वाला टप, कील छोटा बड़ा कुल 95, 01 विजली का बोर्ड मय तार व एक चद्दर लम्बाई 52 सेमी व चौड़ाई 18 सेमी) बरामद किया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story