TRENDING TAGS :
Azamgarh News : पुलिस मुठभेड़ में दो गौमांस तस्कर घायल, तीन गिरफ्तार
Azamgarh News : पुलिस मुठभेड़ में दो गोमांस तस्कर पकड़े गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के तीन अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
Azamgarh News : पुलिस मुठभेड़ में दो गोमांस तस्कर पकड़े गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के तीन अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 32 प्रतिबंधित पशु, गोवध में प्रयुक्त औजार के साथ ही मुठभेड़ स्थल से दो पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, बिलरियागंज थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी परवेज के अहाते में छापेमारी की। इस दौरान नसीरपुर निवासी तौशीफ अहमद, वसिक शेख एवं गुलवा गौरी ग्राम निवासी हाजिम खान पकड़े गए, जबकि वहां मौजूद अन्य लोग पुलिस की घेराबंदी तोड़ भाग निकले। पुलिस ने मौके से 32 प्रतिबन्धित पशु, लकड़ी की ठीहा, पांच चापड़ व दो छूरी बरामद किया गया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मौके से फरार हुए दो गोमांस कारोबारी सलमान अहमद एवं ताहिर निवासी ग्राम नसीरपुर छीहीं बगवार मार्ग से नसीरपुर की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने बगवार नहर पुलिया पर घेरेबंदी कर ली। देर रात करीब ढाई बजे बाइक सवार दो व्यक्ति आते दिखे, नजदीक आने पर पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो दोनों बाइक मोड़ कर वापस भागने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस की घेरेबंदी देख दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें काबू में कर लिया गया।
गोमांस का करते हैं कारोबार
पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिया। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जिस स्थान से पशुओं की बरामदगी की गई, वह अहाता नसीरपुर निवासी परवेज, अनीश, मास्टर नेयाज व अबू शहमा सभी भाइयों के नाम से है। वहीं से गोमांस कारोबार का संचालन परवेज करता है। इस धंधे में नसीरपुर निवासी सलमान अहमद, मुजा कुरैशी, खालिद, ताहिर, जमालु उर्फ जमालुद्दीन, नईम, अली असगर, तालिब , परवेज, जावेद, तारिक व मुहम्मद शाहिद तथा बलिया जिले के बेल्थरा रोड थाना अंतर्गत पतोई टफलपूरा निवासी शत्रुध्न यादव उर्फ डबलू शामिल हैं। उनका गिरोह रात में छुट्टा गोवंशों को पकड़ कर परवेज के अहाते में उनका वध कर गोमांस का कारोबार करता है। इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ जिले के आलावा अन्य जनपदों में भी कई अभियोग दर्ज हैं।