TRENDING TAGS :
Azamgarh News: देह व्यापार के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, नौ गिरफ्तार
Azamgarh News: अनैतिक देह व्यापार के धंधे की जानकारी मिलने पर आजमगढ़ पुलिस ने ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेंट से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस ने दरौरा कालोनी रास्ते पर स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेंट से देह व्यापार करने वाले 4 युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पहले कई बार इसके बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया है।
ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेंट पर पुलिस ने मारा छापा
आजमगढ़ के थाना कंधरापुर के प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को 29 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दरौरा कालोनी रास्ते पर स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेंट में कुछ दिनों से अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा नगर पुलिस टीम के साथ दरौरा कालोनी भवरनाथ जाने वाले रास्ते मे स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेंट पर पहुँच कर दबिश दिया। पुलिस टीम के अन्दर घुसते ही मौका पाकर रेस्टोरेंट से एक युवक मौके से फरार हो गया।
13 मोबाइल और 4 मोटरसाईकिल बरामद
रेस्टोरेंट की तलाशी में कुल 4 युवक व 5 युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले। ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेंट जिनके नाम क्रमशः बृजेश चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी चिवटही थाना मुबारकपुर, विकास कुमार पुत्र बृजेश राम निवासी हरवंशपुर थाना सिधारी, अमित सिंह उर्फ गुलशन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर, रोहित कुमार पुत्र राजकुमार राम निवासी टहर किशुनदेवपुर थाना कप्तानगंज व 5 युवतियां पहली युवती थाना रानी की सराय, दूसरी युवती थाना सिधारी जनपद जौनपुर, तीसरी युवती थाना जीयनपुर, चौथी युवती अहरौला, पांचवी युवती थाना जीयनपुर निवासी है। रेस्टोरेंट के मैनेजर सर्वेश यादव पुत्र वंशराज निवासी दुल्लहपार थाना कन्धरापुर और रेस्टोरेंट मालिक विशाल सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को समय 2.55 बजे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन लोगों के पास से 13 मोबाइल, 6250 रूपये नगद, 4 मोटरसाईकिल और 5 पैकेट आपत्तिजनक वस्तु बरामद कीया है।