×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Azamgarh News: खुलेआम पार्क में प्यार का इजहार करना पड़ा महंगा

Azamgarh News: तख्ती पर नाम लिखकर प्यार का इजहार करना युवक को भारी पड़ गया। वीडियो बनाने के लिए किए जा रहे कृत्य पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Shravan Kumar
Published on: 31 March 2024 7:56 PM IST
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार।
X

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार। (Pic: Newstrack)

Azamgarh News: जनपद में आए दिन सड़क से लेकर पार्क तक रील बनाने का फैशन जोरों से चल रहा है। आज युवा पीढ़ी से लेकर प्रौढ़ सभी इस क्षेत्र में काफी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज आजमगढ़ में भी देखने को मिला।

महिलाओं के पास जाकर बना रहा था वीडियो

एक युवक द्वारा खुलेआम तख्ती पर लिखकर प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया। आज शहर कोतवाली के नगर पालिका स्थित कुंवर सिंह पार्क में एक युवक द्वारा युवती के भेष में एक तख्ती पर ‘मैं विशाल की मा... हूं’। साथ ही सोशल मीडीया एकाउंट सहित टैग करो लिखकर अश्लीलता फैला रहा था। बता दें कि वह तख्ती लेकर पार्क में बैठी महिलाओं के पास जाकर वीडियो बना रहा था। उक्त युवक पेपर के बने महिलाओं के शार्ट कपड़े पहने हुए था। जब कुछ लोगों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी तो हरकत में आई शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान उसके साथ वीडियोग्राफी कर रहा युवक मौका देखकर फरार हो गया।

कुछ दिन पहले भी सामने आया था ऐसा मामला

कुछ दिन पूर्व एक युवती थाना कोतवाली देवगांव के अंतर्गत बाईपास पर लाइटरी गन के साथ सड़क पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया। असलहे के साथ कार के सामने प्रदर्शन के साथ उसने एक वीडियो अपलोड किया। जो चर्चा का विषय बना हुआ था और पुलिस के लिए सिरदर्द था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल असलहे के साथ रील बनाने वाले युवती की तलाश कर कार्रवाई करने के लिए देवगांव कोतवाल से जांच जांच करने का निर्देश दिया। हथियार होने के बावत जब पुलिस प्रशासन द्वारा युवती से पूछताछ की गयी तो उसे लाइटर गन होने के बावत अपनी सफाई दी। क्षेत्र में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए युवक और युवतियाँ अजीबोगरीब तरह के वीडियो बना रहे हैं। जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। प्रशासन को भी मुसीबत झेलना पड़ रहा है।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story