×

Azamgarh News: पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक के श्रद्धांजलि सभा में बच्चों को बैग, गरीबों को कंबल किया गया वितरित

Azamgarh News: जो व्यक्ति कहता है कि मेरा घर, मेरी जमीन है। उससे बड़ा कोई मूर्ख नहीं है। महात्मा बुद्ध ने कहा कि तेरा शरीर खुद नहीं है, इसीलिए धरती के मेहमान हैं धरती के मालिक नहीं है।

Shravan Kumar
Published on: 2 Feb 2025 7:30 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 8:24 PM IST)
Azamgarh News
X

पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक के विनम्र श्रद्धांजलि सभा में बच्चों को बैग व गरीबों को कंबल किया वितरित (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के तहसील लालगंज के श्रीकांत पुर गांव में यश: कायी श्रद्धेय श्री कल्पनाथ राम जी पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक का विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि आयोजित किया गया। विनम्र श्रद्धांजलि समारोह को सारनाथ से आए भंते धर्म प्रकाश, भंते अशोक मित्र ने कहा कि "अच्छाई मन के अंदर होनी चाहिए और मन के अंदर की गंदगी को दूर करना चाहिए। जिस व्यक्ति के दोस्त उसकी कमी को दूर करता है, उसके हित के बारे में सोचता है। वही सच्चा मित्र है। मीठी वाणी बोलने वाला आपका मित्र नहीं हो सकता। प्रिय से भय प्रिय से दुख होता है।"

धरती के मेहमान हैं धरती के मालिक नहीं

जो व्यक्ति कहता है कि मेरा घर, मेरी जमीन है। उससे बड़ा कोई मूर्ख नहीं है। महात्मा बुद्ध ने कहा कि तेरा शरीर खुद नहीं है, इसीलिए धरती के मेहमान हैं धरती के मालिक नहीं है। प्राथमिक स्तर से लेकर जूनियर स्तर तक के बच्चों को बैग, बोतल,कलम इत्यादि देकर वितरित किया गया।वही गरीबों को भी कंबल वितरित किया गया।


समारोह के आयोजक अनिल कुमार ने बताया कि स्व0 पिताजी की पुण्यतिथि हर साल मनाई जाएगी। उस अवसर पर गरीबों को कंबल वितरित किया जाएगा। बच्चों की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए कॉपी किताब और कलम भी दिया जाएगा। स्वर्गीय पिता कल्पनाथ राम का सपना था कि गांव के गरीबों के बच्चों की शिक्षा के हर समय मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक की पत्नी का दिलराजी देवी उनके पुत्र मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार, सूरज आदि लोगों के अलावा डब्बू प्रधान, मिठाई प्रधान,बीटीसी धर्मेंद्र यादव आदि के अलावा दूर दराज से आए हुए मेहमान उपस्थित थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story