×

Azamgarh News: परीक्षा देकर लौट रहा बाइक सवार वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक हुई मौत, छात्रा घायल

Azamgarh News: यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर वापस लौट रहा बाइक सवार तेज गति से आ रही वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।

Shravan Kumar
Published on: 11 March 2025 10:26 PM IST
Biker killed, student injured in collision with vehicle
X

परीक्षा देकर लौट रहा बाइक सवार वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक हुई मौत, छात्रा घायल (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर वापस लौट रहा बाइक सवार तेज गति से आ रही वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दुर्घटना में दो अन्य बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना मंगलवार की शाम करीब 5 बजे घटित हुई। पुलिस ने वाहन और चालक को हिरासत में ले लिया है।

बहन की परीक्षा दिलाकर घर वापस लौट रहा था

मिली जानकारी के अनुसार थाना मेहनगर के रामपुर गांव निवासी मोनू पाल (18) पुत्र सुरेश पाल दीदारगंज थाना क्षेत्र के रमोपुर निवासी अपनी मौसी की लड़की श्रृष्टि ( 16) पुत्री रामाशीष पाल को बाइक से संग्रामपुर विद्यालय से परीक्षा दिलाकर घर वापस जा रहा था।

वह जैसे ही फूलपुर के खुरासन रोड स्टेशन के समीप पहुंचे ही थे कि पहले से खड़ी क्वालिस गाड़ी को चालक ने एकाएक चालू कर दिया जिसके चलते सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक चालक और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां मोनू पाल को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है जहां डाक्टर ने मोनू पाल को मृत घोषित कर दिया क्वालिस चालक ओबैद को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story