×

Azamgarh News: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Azamgarh News: दोहरीघाट मार्ग पर टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Shravan Kumar
Published on: 20 Feb 2025 10:16 PM IST
Bike rider Died in Trailer Collision Azamgarh Road Accident News in hindi
X

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत (घटनास्थल और मृतक की फाइल फोटो) (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में दोहरीघाट मार्ग पर टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

ट्रेलर की चपेट में आने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार राज नारायन पुत्र फूलचंद निवासी भदवा जनपद मऊ उम्र 45 वर्ष गुरुवार को दिन में अपने ननिहाल पूनापार बड़ागांव बाइक से जा रहा था। जीयनपुर कस्बा में चौक से दोहरीघाट रोड पर शिव मंदिर के सामने पंहुचा तो पिछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गया। इस दौरान कुछ दूर तक टेलर ने घसीट दिया, जिससे मौके पर ही राज नारायण की मौत हो गई।

ट्रेलर चालक फरार

चालक ट्रेलर किनारे खड़ी कर फरार हो गया। इस सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस के साथ एसआई विश्वजीत पांडेय ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर टेलर को कब्जे में ले लिया। मृतक राज नारायण दो भाइयों में सबसे छोटा था, वहीं उनके पास दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पत्नी संगीता और माता रामावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story