×

Azamgarh News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चार अन्य घायल

Azamgarh News: पुलिस ने सभी लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां बाइक सवार एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मोनू गोंड 25 वर्ष पुत्र गिरजा प्रसाद गोंड निवासी कोलाघाट बताया जा रहा है।

Shravan Kumar
Published on: 1 Jan 2025 6:26 PM IST
Azamgarh News ( Photo- Newstrack )
X

Azamgarh News ( Photo- Newstrack )

Azamgarh News: आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के शहर के बवाली मोड़ से हरबंशपुर मार्ग पर बीच में तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना के बाद अफरा तफ़री मच गई।

उल्लेखनीय है कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पिकअप वाहन पलट गया था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिकअप वाहन पर चार लोग सवार थे जबकि बाइक पर दो युवक थे। पुलिस ने सभी लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां बाइक सवार एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मोनू गोंड 25 वर्ष पुत्र गिरजा प्रसाद गोंड निवासी कोलाघाट बताया जा रहा है।

मृतक के पिता गिरिजा प्रसाद एक माह पूर्व ही आजमगढ़ जल निगम कार्यालय से रिटायर हुए हैं। वहीं सुनील चौहान, मैनेजर चौहान 45 वर्ष, रवी कुमार मुन्ना 25 वर्ष घायल हो गए। शहर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने बताया कि पिकअप वाहन सवार 4 लोग घायल हैं जबकि बाइक पर लोग थे। एक की मौत हुई है। एक अन्य घायल हुए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अभी यह जानकारी नही कि यह लोग कहां जा रहे थे। बाइक सवार युवकों के न्यू ईयर पार्टी से लौटने की बात से इंकार किया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story