×

Azamgarh News: साइकिल सवार युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

Azamgarh News: बाइक सवार ने साइकिल वाले को टक्कर मार दिया। इस घटना से गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Shravan Kumar
Published on: 15 Feb 2025 10:42 PM IST
Azamgarh News
X

साईकिल सवार युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत (मृतक की फाइल फोटो) (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आज़मगढ़ जनपद के शहर कोतवाली के हाफिजपुर पावर हाउस के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने साइकिल वाले को टक्कर मार दिया। इस घटना से गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव निवासी चंद्रबली मौर्या (29) पुत्र स्व मोतीलाल शुक्रवार की रात बंशीबाजार तिलक कार्यक्रम में गया था। रात दस बजे वहां से वह लौट रहा था अभी वह हाफिजपुर पावर हाउस के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार युवक को धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया।

डाक्टरों ने जाँच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया

कुछ राहगीरों ने युवक को सड़क पर घायलावस्था में पड़ा देखा तो एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने जाँच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंचे परिजनों में युवक के शव को देख कर रोने लगे।मृतक चार भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। परिवार का खर्च चलाने के वह अलमारी बनाने का काम करता था।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story