×

Azamgarh News: खेत में भाभी को अकेला पाकर देवर ने किया जानलेवा हमला

Azamgarh News:देवर अशोक पांडे पुत्र स्वर्गीय दशरथ पांडे ने कुदाल के बेंट से लीला पर हमला कर दिया और मार कर उसका हाथ-पैर तोड़ दिया ।

Shravan Kumar
Published on: 27 Jun 2024 2:27 PM IST
Azamgarh crime
X

Azamgarh crime   (photo; social media )

Azamgarh News: 27 जून गुरुवार को सुबह देवर द्वारा भाभी के ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बीच बचाव करने पहुंचे महिला के पति पर भी देवर ने हमला बोल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके पर ही बैठ गया।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोहनाठ गांव में गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे स्थानीय गांव निवासी लीला पांडे पत्नी देवी पांडेय उम्र 60 वर्ष खेत में जानवरों के लिए घास काटने गयी थी। सिवान में इस दौरान उसके देवर अशोक पांडे पुत्र स्वर्गीय दशरथ पांडे ने कुदाल के बेंट से लीला पर हमला कर दिया और मार कर उसका हाथ-पैर तोड़ दिया, लहूलुहान घायल महिला के चिल्लाने पर पति देवी पांडे मौके पर पहुंचे तो अशोक पाण्डेय ने उन पर हमला कर दिया और कुदाल लेकर वहीं बैठ गया, जिसके डर से कोई उसके पास नहीं गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण के सहयोग से घायल महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। अशोक पांडे को गिरफ्तार कर पुलिस थाने पर ले आई।

बता दें कि अशोक पांडे हिंडाल्को में नौकरी करता था, 2 वर्ष पूर्व रिटायर हो गया है तब से कभी कभार घर आया जाया करता है। उसके बच्चे और पत्नी सभी हिंडाल्को में ही रहते हैं। यह जब भी घर आता है तो भाई और भाभी से विवाद करता रहता है आज उन्ही विवादों के चलते अकेले पाकर उसने भाभी पर हमला कर दिया।

दबंग आए दिन करते हैं मारपीट

इसी तरह शहर कोतवाली के अंतर्गत रैदोपुर स्थित काशीराम कॉलोनी में भी मनबढ़,दबंग आए दिन मारपीट करते हैं। यहां खासकर महिलाएं काफी परेशान रहती हैं। पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जाती है। मनबढ़,दबंग का हौसला बुलंद रहता है। यहां तक की पुलिस पर भी हमला करने से यह चूकते नहीं है। 24 जून को पैसे की लेनदेन मे एक महिला उसके बेटे को पत्थर मार कर घायल कर दिए थे। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया। घायल महिला रीना देवी पत्नी गणेश वर्मा और उसके पुत्र राज वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story