×

Azamgarh News : बसपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला, नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

Azamgarh News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन अंबेडकर पार्क कलेक्ट्रेट में किया गया।

Shravan Kumar
Published on: 24 Dec 2024 10:12 PM IST
Azamgarh News : बसपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला, नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
X

Azamgarh News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन अंबेडकर पार्क कलेक्ट्रेट में किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. बलिराम ने कहा कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं, तब तक हम लोगों का यह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। बसपा के पदाधिकारी का कहना है कि जिस तरह से भाजपा सरकार लगातार डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है, यह हम लोग नहीं सहन करेंगे और निश्चित रूप से हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अमित शाह मुदार्बाद के नारे भी लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सदन में दिए गए बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई। टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था वही जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को नामित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए संचालन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप ज़ोनल कोऑर्डिनेटर हरिश्चंद्र गौतम, पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार, अवध राजभर, बुद्धू राम एडवोकेट, जगदीश शंकर यादव आदि लोग उपस्थित थे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story