×

Azamgarh News: दबंगों ने दूल्हे की गाड़ी रोककर किया मारपीट, बिना विवाह के लौटी बारात

Azamgarh News: बारात जैसे ही गांव के मोड़ पर पहुंची वहां पर पहले से मौजूद दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति दूल्हे को गाली देने लगे। जब इस बात का विरोध गाड़ी ड्राइवर और दूल्हे ने किया तो उक्त बाइक सवारों ने गांव से आधा दर्जन दबंगों को और बुला लिया।

Shravan Kumar
Published on: 25 Nov 2024 3:36 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों द्वारा दूल्हे की गाड़ी को रोक कर उसके साथ गाली गलौज की गई, जब दूल्हे द्वारा इसका विरोध किया गया तो उक्त दबंगों ने कुछ अन्य लोगों को बुलाकर दूल्हे की गाड़ी पर पत्थर बाजी करवा दी। दूल्हे के चालक ने किसी तरह गाड़ी वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लेकर चला गया। बारात भी बिना विवाह के बैरंग वापस लौट गई। घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई।

जनपद की रानी सराय थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी धर्म प्रकाश गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता का विवाह बरदह थाने के शादीपुर गांव के रहने वाले गोविन्द गुप्ता के यहां तय हुआ था। रविवार को धर्म प्रकाश गुप्ता धूमधाम से अपने बेटे की बारात को लेकर बरदह थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव पहुंचे। बारात जैसे ही गांव के मोड़ पर पहुंची वहां पर पहले से मौजूद दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति दूल्हे को गाली देने लगे। जब इस बात का विरोध गाड़ी ड्राइवर और दूल्हे ने किया तो उक्त बाइक सवारों ने गांव से आधा दर्जन दबंगों को और बुला लिया।

मौके पर पहुंचे लोगों ने दूल्हे की गाड़ी पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जिससे दूल्हे की गाड़ी का शीशा टूट गया। मामले की नजाकत को समझते हुए ड्राइवर गाड़ी बैक कर वापस गंभीरपुर थाना क्षेत्र में आकर अपनी जान बचाई। इस घटना को जानकारी डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं संबंधित थाने और चौकी की पुलिस इस पूरे मामले में मिट्टी डालते नजर आए। घटना के बाद पूरी बारात लौट आई। बताया जा रहा है कि जिस युवती से शिवम का विवाह होना था वह अपने ननिहाल में रहती है। लड़की के नाना गोविन्द गुप्ता अपने घर से यह विवाह कर रहे थे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story