TRENDING TAGS :
Azamgarh News: महाकुंभ जा रही बस खाई मे गिरी, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, 10 लोग घायल
Azamgarh News: शोर गुल सुनकर पहुंचे राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय ले जाया गया।
महाकुंभ जा रही बस बाइक सवार को बचाने में खाई मे गिरी (फोटो: सोशल मीडिया )
Azamgarh News: महाकुंभ स्नान करने के लिए माघ पूर्णिमा के अवसर पर आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला बाईपास पर बुधवार देर रात करीब 11 बजे आजमगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ को जा रही रोडवेज बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरी। घटना में बस में सवार दस लोगों सहित ड्राइवर घायल हो गया। शोर गुल सुनकर पहुचे राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय ले जाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम मौके पर जुटी हुई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि जहानागंज थाना के पटवा निवासी दीपांशु सिंह (22) पुत्र अजय सिंह, रानी की सराय के टिल्लू (32) पुत्र रमेश, सुभाष सिंह (32) पुत्र नगेंद्र सिंह, निशा (30) पत्नी पिंटू, रमेश (35) पुत्र मिठाई लाल, फरिहां के रामलाल (56) पुत्र रामसकल, शेखपुर के रविंद्र यादव (50) पुत्र घुरहू, फरिहां के घनश्याम विश्वकर्मा, हितलाल सहित दस लोग बस मे सवार थे।
रोडवेज परिसर मे काफी भीड़
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सारी जानकारियां प्राप्त की। लोगों का कहना है कि ईश्वर की कृपा है कि सारे लोग बाल बाल बच गए। मालूम हो कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ मेले मे जाने के लिए रोडवेज परिसर मे काफी भीड़ थी। आजमगढ़ जनपद से 270 बसें संचालित होने के बावजूद भी यात्री बसों की तलाश में भटकते रहे। उधर प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही थी। वहां कुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है । चौथे चरण के माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से परिवहन निगम की ओर से की तैयारी कम पड़ गई।