×

Azamgarh News: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा- जागरूकता के उद्देश्य निकाली गई है अधिकार यात्रा

Azamgarh News: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अतरौलिया विधानसभा में हमें सबसे ज्यादा वोट मिले। इस बार भी हम अतरौलिया विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे, हालांकि एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की भी अतरौलिया सीट पर नजर है।

Shravan Kumar
Published on: 3 Jan 2025 7:01 PM IST
Azamgarh News: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा- जागरूकता के उद्देश्य निकाली गई है अधिकार यात्रा
X

 निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा- जागरूकता के उद्देश्य निकाली गई है अधिकार यात्रा (Social media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद की यह यात्रा 27 जिलों से गुजरते हुए आज 28वें जिले में प्रवेश कर गई है। जिसका उद्देश्य मछुआरा समाज को संविधान में दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूक करना और ऐसे लोगों से सावधान रहना है जो संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं।

उक्त बातें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आजमगढ़ पहुंचने पर कही कि मछुआरा समाज को अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण का लाभ दिलाने की उनकी लड़ाई अभी भी जारी है। समाज को अभी तक आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है।

यही वजह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह समाज 'भारत' गठबंधन के साथ चला गया, जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को उठाना पड़ा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को मछुआरा समाज को आरक्षण का लाभ दिलाना होगा।

संजय निषाद ने कैबिनेट मंत्री आशीष निषाद के बागी तेवर का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी हैं जो छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ है, उसके साथ मजबूती से खड़ी है। समाजवादी पार्टी ने जब दरवाजा बंद किया तो हम भारतीय जनता पार्टी के साथ आ गए, लेकिन भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

लोकसभा चुनाव के दौरान संत कबीर नगर सीट से प्रवीण निषाद को हराने में भारतीय जनता पार्टी के लोग शामिल थे। अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मझवा से उनके विधायक को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बना दिया। हमें न तो सिंबल दिया जा रहा है और न ही सीट दी जा रही है। यही वजह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मछुआ समाज पीडीए के साथ चला गया।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अतरौलिया विधानसभा में हमें सबसे ज्यादा वोट मिले। इस बार भी हम अतरौलिया विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे, हालांकि एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की भी अतरौलिया सीट पर नजर है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अच्छे हैं, हमारे मार्गदर्शक हैं, लेकिन कुछ अधिकारी हैं जो लगातार ऐसा काम कर रहे हैं कि मतदाता नाराज हो जाता है। जनता नाराज हो जाती है और गठबंधन दल के नेता नाराज हो जाते हैं। ये अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं और विपक्ष को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जो जाति और धर्म के आधार पर ही अपना वजूद बनाए रखते हैं। संभल हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो भी सर्वे हो रहा है वह पुरातत्व विभाग कर रहा है और सरकार का उससे कोई लेना-देना नहीं है। पिछली सरकारों में पुरातत्व विभाग को ठीक से काम नहीं करने दिया जाता था। उन्होंने कहा कि संभल में जो हिंसा हुई वह जांच का विषय है और जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story