TRENDING TAGS :
Azamgarh News: जन समस्याओं का गुणवत्ता युक्त एवं समयबद्ध निस्तारण करना ही शासन की प्राथमिकता है: सीडीओ
Azamgarh News: प्रभारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
जन समस्याओं का गुणवत्ता युक्त एवं समयबद्ध निस्तारण करना ही शासन की प्राथमिकता है (Photo- Social Media)
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की संयुक्त अध्यक्षता में तहसील मेहनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
कई मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया
इस अवसर पर कुल 48 मामले आये, जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 42 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 31, पुलिस के 11, विकास के 03, बाल विकास के 01, विद्युत् के 01, नगर पंचायत के 01 एवं अन्य के 13 मामले शामिल हैं।
प्रभारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण करें
उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।
तहसील लालगंज में उप जिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। कुल 24 वाद प्रस्तुत हुए जिसमें लगभग तीन का निस्तारण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार लालगंज शैलेश कुमार सीडीपीओ लालगंज रामनिवास सिंह, पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार, एडीओ पंचायत लालगंज ओपी सिंह, खंड विकास अधिकारी तरवा आदि लोग उपस्थित है।