×

Shravasti: संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा आठ के छात्र की मौत, मचा हड़कंप

Shravasti: गिलौला थाना क्षेत्र के गिलौला बाजार में संचालित श्री सुर भारती विद्यापीठ गुरूकूल गिलौला के कक्षा 8 के छात्र अशोक कुमार मिश्र बीती रात खाना खाने के बाद सोने चला गया था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 24 Feb 2025 3:47 PM IST
shravasti news
X

shravasti news

Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती जनपद अन्तर्गत गिलौला थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित श्री सुर भारती निगम विद्यापीठ गुरुकूल गिलौला के एक छात्र की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर इकौना एसडीएम ओमप्रकाश और पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा तथा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अगिनहोत्री भी पहुंचे और मौके का जायजा लिया।छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के गिलौला बाजार में संचालित श्री सुर भारती विद्यापीठ गुरूकूल गिलौला के कक्षा 8 के छात्र अशोक कुमार मिश्र बीती रात खाना खाने के बाद सोने चला गया था। कुछ देर बाद उसकी ताबियत खराब हो गई। सूचना पर स्कूल प्रबंधन ने उसे पास के सीएचसी गिलौला भर्ती कराया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ताबियत ज्यादा बिगड़ गई और बाद में मौत हो गई है। इस खबर से हड़कंप मच गया। पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र मूलरूप से बलरामपुर जिले के महेश भारी गांव का रहना वाला है।वह अपने बड़े भाई के साथ रहकर गिलौला के श्री सुर भारती निगम विद्यापीठ गुरुकूल गिलौला में कक्षा 8 का पढाई कर रहा था। रविवार को शाम को छात्रावास में नियत स्थान पर खाना खाने के बाद सोने चला गया था । वहां कुछ देर बाद अचानक उसकी ताबियत खराब होने लगी। यह देख छात्रों के होश उड़ गए।

उन्होंने शोर मचाया तो आसपास की छात्र जुट गईं। इसके बाद उसे सीएचसी गिलौला भर्ती कराया गया और वार्डन आदि को सूचना दी गई। वार्डन, अन्य स्टाफ और सहपाठी छात्रों ने अशोक कुमार मिश्र को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य गिलौला पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने कुछ दवा दिया परन्तु उसे नहीं बचा सके।

चिकित्सकों ने कहा कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है। फिलहाल छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना पर परिजन पहुंच चुके हैं।जिनका रो रोकर बुरा हाल है। गिलौला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अगिनहोत्री ने बताया है कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story