×

Azamgarh News: सफाई कर्मचारियों ने काम ठप करके किया धरना प्रदर्शन, जिलाधिकारी को ऑनलाइन भेजा 8 सूत्री मांग पत्र

Azamgarh News: मुबारकपुर नगर की साफ सफाई करने के लिए संविदा पर तैनात कर्मचारियों को वेतन सहित अन्य सुविधाओं न मिलने पर उनका सब्र का पैमाना टूट गया और वह लोग झाड़ू साथ लेकर सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया।

Shravan Kumar
Published on: 21 Feb 2025 5:56 PM IST
Cleaning workers hold sit-in demonstration, send 8-point demand letter to District Collector online
X

सफाई कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर में सफाई कर्मचारियों ने प्रशासन पर मानदेय भुगतान नहीं करने व नौकरी से निकाले जाने की धमकी का आरोप लगाया है। ईओ ने कहा कि टेंडर कराकर इनकी मांग की जाएगी पूरी। मुबारकपुर में सफाई संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को साफ सफाई का काम बन्द कर अपने मानदेय का भुगतान सहित विभिन्न आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नगर में जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।

जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन आनलाइन भेजा

मुबारकपुर नगर की साफ सफाई करने के लिए संविदा पर तैनात कर्मचारियों को वेतन सहित अन्य सुविधाओं न मिलने पर उनका सब्र का पैमाना टूट गया और वह लोग झाड़ू साथ लेकर सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया।

हाथों में झाड़ू उठा कर पूरे नगर में नारेबाजी करते हुए नजर आए। मांगों को मनवाने तक साफ सफाई का काम ठप कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान वे नारे लगाए कि हमारी मांगे पूरी हो। विरोध प्रदर्शन करते सफाई कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें बिना बताए ही और चार पांच माह का मानदेय का भुगतान किए बिना ही नौकरी से निकाला जा रहा है।

बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं झाड़ू,खांची वर्दी फरूई सहित अन्य सुविधाओं को नहीं दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारी अपने पैसे से खरीदकर काम करने को मजबुर है सफाई कर्मचारी सुनील, विनोद कुमार,आशिया ने बताया कि अब तक 30 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है।

रिटायर करने व नौकरी से निकलने की मिल रही है धमकी

बचे हुए कर्मचारियों को मानदेय भुगतान करने के बजाय बार बार रिटायर करने व नौकरी से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है । निकाले गए कर्मचारियों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। हम कर्मचारियों का पी एफ भी नहीं काटा जा रहा है।

इस प्रकार आठ सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन आनलाइन जिलाधिकारी को व उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा गया है। वहीं हड़ताल और विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचेऔर उन्हें आश्वासन देकर समझाने का प्रयास में जुटे हुए हैं कि आप लोगों की मांग पूरी कर दी जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story