×

Azamgarh news : SDM से गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण करायें डीएम: कमिश्नर मनीष चौहान

Azamgarh News: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डल के जनपदों में कराये गये विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनसे सम्बन्धित ग्रामों में जलापूर्ति की जांच करा लें।

Shravan Kumar
Published on: 17 Dec 2024 7:48 PM IST
Azamgarh news : SDM से गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण करायें डीएम: कमिश्नर मनीष चौहान
X

एसडीएम से गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण करायें डीएम: कमिश्नर मनीष चौहान (newstrack)

Azamgarh news : मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डल के जनपदों में कराये गये विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनसे सम्बन्धित ग्रामों में जलापूर्ति की जांच करा लें। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि जनपद आजमगढ़ में मोबाइल मेडिकल यूनिट को निरन्तर क्रियाशील रखें तथा जनपदों में ओपीडी, लैब टेस्टिंग, दवा वितरण आदि कार्यों में तेजी लायें। गत माह जनपद आजमगढ़ में सीटी स्कैन सेवा उपलब्ध न होने के सम्बन्ध में बताया गया कि मशीन खराब है तथा नई मशीन लगाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हो गयी है, शीघ्र ही मशीन लग जायेगी तथा सेवा प्रारम्भ कर दी जायेगी।

विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी बलिया ने दिव्यांग पेंशन के सम्बन्ध में बताया कि कुछ पेंशनर्स के अन्यत्र विस्थापित हो जाने के कारण आधार सीडिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों की मृत्यु हो गयी है या वे अन्यत्र विस्थापित हो गये हैं, उनके नाम सूची से हटाने की कार्यवाही की जाये। मण्डलायुक्त ने पंचम राज्य वित्त आयोग की समीक्षा करते हुए पाया कि उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष आजमगढ़ में 97.01 प्रतिशत, बलिया में 97.13 प्रतिशत तथा मऊ में 96.74 प्रतिशत व्यय हुआ है। उन्होंने निर्देश दिये कि इस ओर विशेष ध्यान दिया जाये तथा शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाये।

पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष आजमगढ़ में 91.75 प्रतिशत, बलिया में 73.81 प्रतिशत तथा मऊ में 91.58 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी माह तक शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाये। इसी प्रकार ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि इस योजना के अन्तर्गत आजमगढ़ में 6, बलिया में 13 तथा मऊ में 4 विद्यालय पूर्ण रूप से संतृप्त नहीं हैं। मण्डलायुक्त श्री चैहान ने एडी बेसिक को निर्देश दिये कि यदि कोई विद्यालय विस्तारित किये जाने योग्य न हो तो उसे सूची से तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाये। निराश्रित गोवंश के संरक्षण के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक पशुपालन को निर्देश दिये कि ठण्ड के मौसम को देखते हुए गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश को ठण्ड से बचाने के समुचित प्रबन्ध तत्काल कराये जायें।

उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि वे एस.डी.एम. के माध्यम से गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण करायें तथा जो भी कमियां हों, उन्हें तत्काल पूर्ण करायें। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद बलिया में प्राप्त आवेदनों की कम संख्या की जानकारी दिये जाने पर मण्डलायुक्त श्री चौहान ने निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव को इस योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु लक्ष्य निर्धारित किया जाये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के अन्तर्गत कुछ परियोजनाएं विलम्बित हैं, जिससे रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे तत्काल अपने विभाग से सम्पर्क कर विलम्ब का कारण स्पष्ट करते हुए कार्य पूर्ण करने की तिथि बढ़ाने की कार्यवाही करें, जिससे रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके। बैठक में विकास से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार मिश्र, जिलाधिकारी बलिया अरुण कुमार लक्षकार, प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ आजमगढ़ परीक्षित खटाना, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता पीडब्लूडी योगेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत नरेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमंत कुमार, उप निदेशक मत्स्य डा. आरके गौड़, उप निदेशक समाज कल्याण आरके गौड़, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण मीना सिंह, अपर निदेशक पशुपालन डा. अरविंद कुमार गिरि सहित अन्य विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story