×

Azamgarh News: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कमिश्नर ने अनिवार्य मतदान की दिलायी शपथ

Azamgarh News: मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने गॉंव, मुहल्ले वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति जागरुक और दृढ़ संकल्पित करें।

Shravan Kumar
Published on: 25 Jan 2025 4:14 PM IST
azamgarh news
X

Commissioner Administers Oath on 15th National Voter Day (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के मण्डलायुक्त विवेक ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करें

उन्होंने कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर मतदान करना लोकतान्त्रिक परम्पराओं के लिए घातक है इसलिए हम सभी को इन सब बातों से ऊपर उठकर लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करना चाहिए।

मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने गॉंव, मुहल्ले वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति जागरुक और दृढ़ संकल्पित करें। शपथ ग्रहण के अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धमेन्द्र प्रताप सिंह, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य श्रवण कुमार मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव सहित आयुक्त कार्यालय भवन एवं मण्डलीय विकास भवन स्थिति समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मण्डलायुक्त ने दी 76वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई

मण्डलायुक्त विवेक ने समस्त मण्डलवासियों को 76वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने सभी लोगों के सुख समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान करने और देश के विकास में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।

मण्डलायुक्त ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि हमारे देश के संविधान में समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर प्राप्त हैं, इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि अपने रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों से देश के विकास को अधिक से अधिक गति देने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धमेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य मण्डलीय अधिकारियों ने भी गणतन्त्र दिवस की बधाई दी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story