TRENDING TAGS :
Azamgarh News: अदालत ने हत्या के मामले में पति को सुनाया आजीवन कारावास, पीड़िता को मिला न्याय
Azamgarh News: जमीन बेचने से मिले पैसों का हिसाब मांगने पर नाराज होकर प्रहलाद ने 10 दिसंबर 2013 को अपनी पत्नी मीना पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
अदालत ने हत्या के मामले में पति को सुनाया आजीवन कारावास, पीड़िता को मिला न्याय (Photo- Social Media)
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर दो, जैनुद्दीन अंसारी ने सुनवाई पूरी होने के बाद पत्नी की हत्या के एक मामले में आरोपी पति प्रहलाद को आजीवन कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
सुनवाई पूरी होने के बाद दिया गया फैसला
अभियोजन पक्ष के अनुसार, पीड़िता मीना, जो राम बहादुर निवासी महरौड़ा, थाना खेतासराय, जौनपुर की पुत्री थी, की शादी 2003 में प्रहलाद (निवासी लसड़ा खुर्द, थाना बरदह, आजमगढ़) के साथ हुई थी। वर्ष 2013 में प्रहलाद ने कुछ जमीन बेची थी।
मिट्टी का तेल डालकर जला दी गई थी मीना
जमीन बेचने से मिले पैसों का हिसाब मांगने पर नाराज होकर प्रहलाद ने 10 दिसंबर 2013 को अपनी पत्नी मीना पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी मीना को पहले जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में ले जाया गया।
पैसों की कमी और इलाज के आभाव में मीना ने दम तोड़ दिया
हालांकि, मीना के पिता के पास इलाज के लिए पर्याप्त धन नहीं था, जिसके चलते चार दिन बाद वे उसे घर ले गए। 15 दिसंबर 2013 को मीना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच पूरी कर प्रहलाद के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की।
अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता गोपाल पाण्डेय और निर्मल कुमार शर्मा ने नौ गवाहों को कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने प्रहलाद को दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई।