Death Anniversary: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनी पुण्यतिथि, एकात्म-मानववाद के प्रणेता को किया याद

Deendayal Upadhyay Death Anniversary: आजमगढ़ में जनसंघ के संस्थापक सदस्य और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि प्रतिवर्ष की भांति सभी बूथों पर मनाई जा रही है।

Shravan Kumar
Published on: 11 Feb 2024 11:32 AM GMT
Deendayal Upadhyay Death Anniversary
X

आज़मगढ़ में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि (Social Media)

Deendayal Upadhyay Death Anniversary: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से रविवार (11 फरवरी) को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सिविल लाइन स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

अंत्योदय के सिद्धांत पर जन कल्याण

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि, 'जनसंघ के संस्थापक सदस्य और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि प्रतिवर्ष की भांति सभी बूथों पर मनाई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा बताए गए अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए जन कल्याण के कार्य कर रही है।'

'गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं'

सहजानंद राय ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।'

पुण्यतिथि कार्यक्रम में ये हुए शामिल

इस अवसर पर इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, आजमगढ़ सदर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल और लालगंज के अध्यक्ष सूरज प्रकाश के साथ-साथ आजमगढ़ लोकसभा प्रभारी सुनील गुप्ता ,नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा, माला द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू अवनीश मिश्र, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन लक्ष्मण मौर्य, आनंद सिंह, प्रवीण सिंह, डॉ श्याम नारायण सिंह, राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विवेक निषाद ,अवनीश चतुर्वेदी, राजन उपाध्याय ,धर्मवीर चौहान, धर्मेंद्र सिंह ,मिथिलेश चौरसिया ,नीरज सिंह ,मयंक श्रीवास्तव, पंकज सिंह, मोनू विश्वकर्मा, योगेंद्र यादव, अरविंद कुमार, मुंशी निषाद, अखिलेश चौधरी, दीपक मौर्य, हेमेंद्र सिंह, अमन गर्ग, राजेश साहनी मौजूद रहे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story