Azamgarh: पुलिस हिरासत में मौतः अनुसूचित आयोग की टीम पहुंची पीड़ित परिवार के घर, मदद का दिया आश्वासन

Azamgarh: उन्होंने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया और हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। मृतक सनी के माता कुसुम देवी व पिता हरिकांत राम से घटना के बारे में जानकारी लिया।

Shravan Kumar
Published on: 3 April 2025 5:25 PM IST
azamgarh news
X
azamgarh news

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने आजमगढ़ जनपद के तरवा क्षेत्र के उमरी श्री गांव में पहुंचकर सनी के पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। उन्होंने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया और हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। मृतक सनी के माता कुसुम देवी व पिता हरिकांत राम से घटना के बारे में जानकारी लिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस अगर समय से चालान कर देती तो शायद इस तरह की घटना नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में युवक सनी की मौत पूरे प्रदेश में झकझोर दिया है। घटना बहुत दुखद है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको संज्ञान में लेकर हमको भेजा है। पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 5 लाख का आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। जमीन पट्टा के संबंध में उन्होंने एसडीएम लालगंज श्याम प्रताप सिंह को निर्देश दिया। इसके अलावा जमीन पट्टा अन्य सुविधा देने का उन्होंने आश्वासन दिया है।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि अनुसूचित आयोग दलितों को न्याय दिलाने का काम करता है। दलितों के हितो की रक्षा के लिए शासन व प्रशासन को अवगत कराता है। दलितों की उपेक्षा करना उनके प्रति किसी प्रकार का अन्याय होने पर इसको आयोग संज्ञान में लेकर कार्रवाई करवाता है। इस दौरान अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम, आयोग के सदस्य तीजाराम, विनय कुमार, एसडीएम लालगंज श्याम प्रताप सिंह क्षेत्राधिकार लालगंज आदि लोग उपस्थित थे।

विदित हो कि तरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरी श्री गांव में छेड़खानी के आरोप में पुलिस हिरासत में दलित सनी की मौत हो गई थी। इस घटना ने सभी को झकझोर दिया। सपा, बसपा,कांग्रेस ने योगी सरकार को निशाने पर लिया। आरोप लगाया है कि योगी सरकार में अपराधी व पुलिस बेलगाम हो गए हैं। दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story