TRENDING TAGS :
Azamgarh News: अगली किस्त पाने की ललक में किसान, सर्वर ठप होने से नहीं हो पा रहा फार्मर रजिस्ट्री
Azamgarh News: प्रदेश सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। जिसमें किसानों की पूरी जानकारी रजिस्टर की जा रही है, इसके जरिए किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के किसानों ने अगली किस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने की ललक में किसान फार्मर रजिस्ट्री कराने में भाग दौड़ कर रहे हैं। परंतु सर्वर ठप होने से जिले में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। फार्मर रजिस्ट्री न होने से जिले के किसान परेशान है। दो महीने के भीतर जिले में 22% किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री हुई है। जनपद में 827779 किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ मिल रहा है। जबकि फार्मर रजिस्ट्री सभी की होनी है।
प्रदेश सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। जिसमें किसानों की पूरी जानकारी रजिस्टर की जा रही है, इसके जरिए किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार दस्तावेज नहीं देने पड़ेंगे। शासन का निर्देश है कि 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री हो जानी चाहिए। किसानों को पंजीकरण न होने से उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त लाभ न मिलने की आशंका बनी हुई है। किसान कॉमन सर्विस सेंटर और जन सेवा केंद्र पर चक्कर काट रहे हैं। परंतु सर्वर ठप होने से डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है।
किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए जरुरी दस्तावेज
किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए कुछ दस्तावेजों को जरूरत पड़ रही है। सभी खेत की खतौनी, आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल, बैंक पासबुक लेकर अवश्य जाएं। पूरे खेत का विवरण दर्ज कराया जा रहा है।फार्मर रजिस्ट्री में दर्ज आंकड़ा पर ही खाद बीज और योजना का लाभ मिलेगा।सीएससी सेंटर पर फार्मर रजिस्ट्री का काम चल रहा है। किसानों के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक न होने से उनको काफी परेशानी हो रही है।आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए भी लोगों को भाग दौड़ करनी पड़ रही है।
उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया
फार्मर रजिस्ट्री करने से किसानों के लिए एमएसपी खरीद के लिए पंजीकरण करना आसान हो जाएगा। किसानो को फसल ऋण फसल बीमा, किसान सम्मन निधि और आपदा राहत यानी मुआवजा पाने के हकदार होंगे। फार्मर रजिस्ट्री करना किसानों को अनिवार्य है। किसान इसकी प्रक्रिया पूरा अवश्य करें। 8.27 लाख किसने की फार्मर रजिस्ट्री होनी है। जिसमें एक लाख 24 हजार 123 की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है।