×

Azamgarh: मंदुरी एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, पिछले माह प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण

Azamgarh: मंदुरी एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम के बगल स्थित एक टॉवर में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग ने जब भीषण रूप धारण कर लिया तो लोगों को इसकी जानकारी हुई।

Shravan Kumar
Published on: 13 April 2024 9:02 AM GMT
azamgarh news
X

आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग (न्यूजट्रैक)

Azamgarh News: जनपद के मंदुरी एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह अचानक शार्ट-सर्किट से कंट्रोल रूम के बगल स्थित एक टॉवर में आग लग गई। आग लगने के बाद एयरपोर्ट में अफरा तफरी बच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच मार्च को मंदुरी एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया था। इसके बाद यहां से 19 सीटर विमान की उड़ान शुरू हो गई। वर्तमान में यहां से सप्ताह में दो दिन उड़ान हो रही है।

शनिवार को एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम के बगल स्थित एक टॉवर में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग ने जब भीषण रूप धारण कर लिया तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कवायद शुरू हुई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस संबंध में पूछे जाने पर एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश यादव ने कहा कि अभी इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है। अभी इससे हुए नुकसान की छानबीन की जा रही है। इधर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं। इस संबंध में प्रशासन मौन साधे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जिस एयरपोर्ट का पीएम ने उद्घाटन किया है। वहां इस तरह का फाल्ट कहां से आ सकता है। कहीं न कहीं लापरवाही या चूक हुई है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story