×

Azamgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से लाखों का नुकसान

Azamgarh News: रानी की सराय थाना क्षेत्र के वस्ती ग्राम पंचायत के रेंदुआ गांव निवासी दिलराम सरोज और कन्हैया सरोज मड़ई डालकर परिवार के साथ रहते हैं।

Shravan Kumar
Published on: 19 Jan 2025 2:34 PM IST
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के रेंदुआ गांव में शनिवार की रात एक रिहायशी मड़ई में आग लग गई। आग की चपेट मे गैस सिलिंडर भी तेज धमाके की आवाज के साथ फट गया। मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मड़ई में रखे गहने सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। बता दे कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के वस्ती ग्राम पंचायत के रेंदुआ गांव निवासी दिलराम सरोज और कन्हैया सरोज मड़ई डालकर परिवार के साथ रहते हैं।

दोनों का घर आसपास है। शनिवार की रात दिलराम सरोज का पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया था। रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में आग लग गई। ठंड के कारण गहरी नींद में सो रहे लोगों को आग लगने की जानकारी तब हुई जब आवासीय मंडई से भयंकर लपटें उठने लगीं। यह देख परिवार के लोग शोर मचाते हुए घर छोड़कर बाहर की तरफ भागे। शोर सुनकर दिलराम का भाई कन्हैया सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे।

आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी आदि से पानी फेंकना शुरू किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस बीच घर में रखा सिलिंडर भी तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि सभी दहल गए। इसके कारण पूरा टिनशेड हवा में लगभग दस फूट उपर उड़ गया। उधर, गांव के प्रधान अमित सरोज ने घटना की सूचना पुलिस के साथ अग्निशमन टीम को दी। जब तक अग्निशमन टीम मौके पर पहुंचती, ग्रामीणों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था।

उधर, दिलराम की गृहस्थी पूरी तरह से राख हो चुकी थी। दिलराम सरोज ने बताया कि घटना में घर में रखा 30 क्विंटल अनाज और करीब दो लाख के आभूषण सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। संयोग से सभी की जान बच गई। इस घटना से दिलराम के भाई कन्हैया का भूसा भी जल गया। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story