×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Azamgarh news: पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ समापन

Azamgarh news: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

Shravan Kumar
Published on: 24 May 2024 9:06 AM GMT
Azamgarh news
X

Azamgarh News 

Azamgarh news: 24 मई केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ के द्वारा मतदाता जागरूकता पर चलाया जा रहा पांच दिवसीय अभियान का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अभियान के दौरान जनपद के विकासखंड जहानागंज, रानी की सराय, मेंहनगर, सठियांव और पल्हनी में विशेष जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं लोगों को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आमजन को उनके एक-एक वोट का महत्व बताया गया कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट की क्या अहमियत होती है। अभियान के दौरान लोगों से आग्रह किया गया कि वह 25 मई 2024 को अपने मतदान बूथ पर जाकर निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से बिना किसी प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।


इसी क्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, आँचलिक कार्यालय, लखनऊ के द्वारा पंजीकृत लोक कलाकार सुनीता चंचल लोकगीत एवं बिरहा पार्टी आजमगढ़ और हरिओम भोजपुरी लोकगीत पार्टी आजमगढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता पर संदेशप्रद लोक गीत प्रस्तुत करके लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ-साथ जनपद आजमगढ़ के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच सामूहिक वार्ता कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया और साथ में मतदाता जागरूकता संबंधित पेंपलेट का भी वितरण किया गया।आजमगढ़ के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर बैनर लगाकर एवं स्टीकर लगाकर आमजन से वोट डालने की अपील भी की गई है l

Shalini singh

Shalini singh

Next Story