TRENDING TAGS :
Azamgarh News: सरसों के खेत में मिला बालिका का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Azamgarh News: कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में एक मासूम बालिका का शव घर से कुछ दूर सरसों के खेत मे मिलने से सनसनी फैल गई। जबकि बालिका एक दिन पूर्व लापता थी।
azamgarh news
Azamgarh News: जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में एक मासूम बालिका का शव घर से कुछ दूर सरसों के खेत मे मिलने से सनसनी फैल गई। जबकि बालिका एक दिन पूर्व लापता थी। परिजनों ने मासूम की हत्या की आशंका व्यक्त की है। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी विजय प्रताप की 7 वर्षीय बेटी प्रीति निषाद मंगलवार को घर से सामान लेने के लिए घर के पास ही स्थित दुकान से सामान लेने निकली थी और लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने शाम 5 बजे थाने पर सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
बुधवार की सुबह प्रीति का शव घर से 200 मीटर दूर स्थित सरसों के खेत मे मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता विजय ने बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी और उसके बीच विवाद हुआ था। इससे नाराज उसकी पत्नी बेटी और दो बेटों को लेकर अपने मां के अंबेडकर नगर चली गई थी। प्रीति उसके पास ही थी।
कंधरापुर थानाध्यक्ष के0के0 गुप्ता ने बताया कि 7 वर्षीय बालिका एक दिन पूर्व घर से गायब हो गई थी। इस संबंध में कल शाम गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आज सुबह ही शव सरसों के खेत में मिला है। घटना की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।