×

Azamgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगा की आत्महत्या

Azamgarh News: सोमवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई। मायके पक्ष को सूचना देने के साथ शव को कब्जे में ले लिया।

Shravan Kumar
Published on: 6 Jan 2025 7:55 PM IST
Azamgarh News ( Pic- Social- Media)
X

Azamgarh News ( Pic- Social- Media)

Azamgarh News 6 जनवरी आज़मगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के कोलहटा कमाल गांव में सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। सोमवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई। मायके पक्ष को सूचना देने के साथ शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार थाना महराजगंज क्षेत्र के कोलहटा कमाल गांव निवासी 35 वर्षीय अनुप्रिया मौर्या पत्नी मोनू मौर्य रविवार की रात को भोजन कर अपने कमरे में सोने के लिए चली गयी। रात में कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कड़ाके की ठंड व शीतलहर के कारण सोमवार की सुबह काफी देर बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार के लोग उसे बुलाने के लिए गए। आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई हरकत नहीं हुआ तो सशंकित होकर परिजनों ने खिड़की से अंदर देखा तो सन्न रह गये।

अनुप्रिया का कमरे मे शव फंदे से लटका देख परिजनों ने शोर मचाया। पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक मायके पक्ष से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story