TRENDING TAGS :
Azamgarh News: अराजक तत्वों ने काली जी की चौरी तोड़ी, घंटे के ऊपर बंधी मिली बड़ी मछलियां
Azamgarh News: मंगलवार सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो किसी ग्रामीण का ध्यान काली जी के स्थान पर गया तो देखा कि तोड़ फोड़ हुआ है, मछली टंगी है।
Azamgarh News: अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा काली जी की चौरी तोड़ दी तथा चौरी के ऊपर लटकते घंटे में बड़ी-बड़ी मछली टांग दिया गया है। आजमगढ़ जनपद के जहानागंज क्षेत्र के सेमा ग्राम सभा के पाडरबोझ मौजा के चौहान बस्ती में स्थित काली माता का स्थान स्थित है। ग्रामीण जब शौच के लिए निकले तब जानकारी हुई।
बीती रात ठंड शीतलहर में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा काली जी की चौरी तोड़ दी तथा चौरी के ऊपर लटकते घंटे में बड़ी बड़ी मछली को टांग दिया गया। मंगलवार को सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो किसी ग्रामीण का ध्यान काली जी के स्थान पर गया तो देखा कि तोड़ फोड़ हुआ है, मछली टंगी है। पूरे गांव में यह खबर तेजी से फैल गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई, लोगों का कहना है कि ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला था।
गोवंश मिलने पर एसपी ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
आजमगढ़ जनपद अहरौला थाना के माहुल क्षेत्र के शमसाबाद में मंजूसा नदी के पुल के पास काट कर फेंके गए गोवंश मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल को बुधवार देर शाम लाइन हाजिर कर दिया।
गौरतलब है कि शमसाबाद मंजूषा पुल के पास नदी के किनारे मिले गोवंश के मांस को बिना किसी कार्यवाही के दफन कराना थानाध्यक्ष मनीष पाल के लिए भारी पड़ गया।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने देर शाम तक दफन मांस को निकलवाने के बाद अहरौला पुलिस को इस संबंध में अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया। जांच में दोषी पाए जाने पर और कर्तव्य पालन में लापरवाही करने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मनीष पाल को लाइन हाजिर कर दिया।