×

Azamgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भट्ठा मजदूर की दर्दनाक मौत, भट्ठा मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा

Azamgarh News: गुरुवार की शाम वीरेंद्र भठ्ठा मालिक से पैसा लेकर फूलपुर गया था। वापस आते समय रात में लगभग साढ़े 9 बजे किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया।

Shravan Kumar
Published on: 15 March 2025 2:07 PM IST
Azamgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भट्ठा मजदूर की दर्दनाक मौत, भट्ठा मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा
X

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भट्ठा मजदूर की दर्दनाक मौत   (photo: social media )

Azamgarh News: आज़मगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास भठ्ठा मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मजदूर झारखण्ड का निवासी बताया जाता है। भठ्ठा मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी भठ्ठा मालिक बाबूराम यादव पुत्र छबई यादव ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार उनका मनरा गांव में ईंट भठ्ठा है। भठ्ठे पर वीरेंद्र लोहरा पुत्र हादिल निवासी सदान हकमा थाना चैनपुर जनपद गुमला झारखण्ड कोयला देने का काम करता था। गुरुवार की शाम वीरेंद्र भठ्ठा मालिक से पैसा लेकर फूलपुर गया था। वापस आते समय रात में लगभग साढ़े 9 बजे किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। आस पास के लोगों द्वारा एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर भेजवाया गया।

भठ्ठा मजदूर मृत घोषित

डॉक्टरों द्वारा वीरेंद्र लोहरा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। भट्ठा मालिक द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है।

चार पहिया वाहन ने बाइक सवार मारी टक्कर

इससे पहले भी 12 मार्च को सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आई थी। खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के पास चार पहिया वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से धक्का मार दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई थी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story