×

Azamgarh News: किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश किसान सभा जिला इकाई आजमगढ़ ने प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के क्रम में अखिल भारतीय किसान सभा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

Shravan Kumar
Published on: 25 March 2025 7:17 PM IST
Azamgarh News: किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
X

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश किसान सभा जिला इकाई आजमगढ़ ने प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के क्रम में अखिल भारतीय किसान सभा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय किसान लोकतांत्रिक और सभी देशभक्त नागरिकों से अपील करती है कि वैश्विक कृषि व्यवसाय कंपनियों के बढ़ते वर्चस्व और मोदी सरकार द्वारा लागू की जा रही उसे बैंक का समर्पित एनपीएफएम देश के खिलाफ है।इसलिए हम भारत की सभ्यता को मजबूत करने के लिए सभी राष्ट्रवादी संगठन में शामिल होने का आह्वान करते हैं। अखिल भारतीय किसान सभा भारतीय अमेरिका व्यापार समझौते और निर्वाचित भारतीय प्रवासियों के आम आदमी व्यवहार के खिलाफ 25 मार्च को विरोध दिवस के रूप में मनाया गया।

हमारी प्रमुख मांगे निम्न है

1- एसीपी की गारंटी दी जाए किसानों के सभी बैंक रेट माफ किया जाए

2- किसानों के शोषण को बंद करो भारतीय भूमि पर अमेरिकी विमान के लैंडिंग बंद करो

3- विश्व बैंक द्वारा छुपा ये गए राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति ढांचे को वापस लिया जाय।

4- विपणन व्यवस्था के बिल को वापस लिया जाए।

5- किसान ग्रामीण मजदूरों का ₹10000 बुढ़ापे एक्सटेंशन दिया जाय।

6- सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाए

7-गाने की मूल्य ₹500 प्रति कुंतल करो.

8- बिजली तथा उद्योगों का निजीकरण बंद करो।

9-सगड़ी तहसील के द्वारा में आने वाले बाढ़ का स्थाई हल निकाल जाए।

10- छुट्टा आवारा पशुओं से किसानो की खेती बर्बाद होने से बचाया जाए को बचाया जाए।

ये रहें मौजूद

इस मौके पर उत्तर प्रदेश किसान सभा आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष तिलोकी नाथ, मंत्री गुलाम मौर्य, इम्तियाज बेग,लालसाराम, मास्टर बशीर, जियालाल, नरेश, राम लखन राममूरत, पप्पू राजभर, मक्कड़ु राजभर, दिनेश पांडे,रामचरित यादव, राम केवल,आदि लोग थे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story