TRENDING TAGS :
Azamgarh News: बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान संघीय सोच का परिणाम: वाम दल
Azamgarh News: आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर शहीद कुंवर सिंह उद्यान से पैदल मार्च निकालकर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ वाम दलों ने प्रदर्शन किया।
Azamgarh News: वामदलों के राष्ट्रीय आह्वान के तहत वामदलों ने आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर शहीद कुंवर सिंह उद्यान से पैदल मार्च निकालकर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ वाम दलों ने प्रदर्शन किया।पैदल मार्च शहीद उद्यान से जिला मुख्यालय तक गया। मार्च में शामिल लोग बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो आदि नारा लगा रहे थे। मार्च कलेक्ट्रेट में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा और उनके नेता देश के लोकतंत्र, देश के संविधान और देश के संघीय ढांचे और समाजवाद का विरोध करते करते बाबा साहेब के भी अपमान पर उतर आए, जिसकी बदौलत नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज सत्ता में हैं। और मोदी जी को अमित शाह से इस देश की जनता से माफी मांगने की बात करनी चाहिए थी। लेकिन मोदी जी अमित शाह के पक्ष में दलील देते नजर आए। इससे पूरा देश आहत है।
इसीलिए हम लोग जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांग करते हैं कि भाजपा उनके नेता गृहमंत्री अमित शाह देश की जनता से माफी मांगे या इस्तीफा दें। जबतक यह नहीं होगा संघर्ष जारी रहेगा। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नेता कामरेड जयप्रकाश नारायण, कामरेड विनोद सिंह, भाकपा नेता कामरेड जितेन्द्र, हरि पाण्डेय, कामरेड इम्तियाज बेग ने किया। प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतरिक्त मजिस्ट्रेट आजमगढ़ को दिया गया। मार्च में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के खरपत्तू राम,दुर्बली राम , मंगलदेव यादव, भाकपा-माले के कामरेड रामकृष्ण यादव, कामरेड रामजीत प्रजापति, कामरेड हरिश्चंद्र शामिल रहे।