TRENDING TAGS :
Azamgarh News :घूस लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, मचा हड़कंप
Azamgarh News :आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील पर कार्यरत राजस्व कर्मी को वरासत के नाम पर पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया।
Azamgarh News: 4अक्टूबर आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील पर कार्यरत राजस्व कर्मी को वरासत के नाम पर पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम लेखपाल को लेकर सिधाई थाने गई, कानूनी कार्रवाई करने के बाद अपने साथ गोरखपुर लेकर चली गई।जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील पर कार्यरत राजस्व कर्मी केशपाल सिंह पर शिकायतकर्ता सुनील चौहान पुत्र संतलाल चौहान निवासी हरखपुर पटवध कौतुक थाना बिलरियागंज ने अपने नाना की मृत्यु के बाद जमीन की वरासत उसके मां के नाम करने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी,
जिसके बाद शिकायतकर्ता ने आजमगढ़ जिला इकाई को सूचित किया। सूचना पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर दो गवाहों के समक्ष एंटी करप्शन टीम ने आरोपित लेखपाल केशपाल पुत्र दिवारी लाल निवासी मरशल गंज पोस्ट गांगनी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद जो वर्तमान समय में कोटवां सर्किट हाउस कॉलोनी में रहता है को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए श्रीनगर सियरहां बाजार थाना बिलरियागंज से आरोपित को रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, जिसके बाद टीम ने आरोपित लेखपाल को सिधारी थाना पर ले जाकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई।
वहीं पूर्व में भी रिश्वत की शिकायत पर उप जिलाधिकारी कार्रवाई कर चुके हैं। टीम के प्रभारी हरिवंश शुक्ला के नेतृत्व में टीम में मुख्य रूप से निरीक्षक बृजेश द्विवेदी, अशोक कुमार शर्मा, ओंकार सिंह यादव,विकास जायसवाल, नंदलाल शर्मा,अमित सिंह, मुकेश पटेल, पंकज सिंह, आनंद यादव आदि लोग सम्मिलित रहे।