×

Azamgarh News: बदमाशों ने ड्राईवर से छीने पचास हजार की नकदी, ट्रक भी ले गए अपने साथ, जांच में जुटी पुलिस

Azamgarh News: मुन्ना यादव ने बताया कि बालू का भाड़ा लेकर वह अपनी जेब में रखकर ट्रक स्टार्ट करने वाला था, तभी सुरहन गाँव के राणा सिंह अपने साथियों के साथ कई मोटरसाइकिलों से वहां पहुंचा ।

Shravan Kumar
Published on: 31 March 2025 5:15 PM IST
miscreants Robbed 50000 cash and Truck from driver Azamgarh Crime News in Hindi
X

बदमाशों ने ड्राईवर से छीने पचास हजार की नकदी, ट्रक भी ले गए अपने साथ (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र में पीड़ित चालक मुन्ना यादव ने थानाध्यक्ष दीदारगंज को दी गई तहरीर में बताया कि ट्रक चालक से नकदी लूटने के साथ-साथ उसकी ट्रक भी छीन ली गई। इस सनसनी खेज वारदात के सामने आने से पुलिस हरकत में आ गई है। पीड़ित चालक मुन्ना यादव ने थानाध्यक्ष दीदारगंज को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि यह घटना 30 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे कुशलगाँव बाजार में हुई।

पीड़ित ट्रक चालक मुन्ना यादव ने सुनाई आपबीती

बता दें कि मुन्ना यादव, जो दुबरा बेलहरी हसनपुर, थाना बरदह, आजमगढ़ का निवासी है ने बताया कि वह अपने साले हरेन्द्र यादव का ट्रक चलाता है। घटना के दिन वह सोनभद्र से बालू लादकर कुशलगाँव बाजार में एक व्यापारी के यहां उतार रहा था।

50 हजार रुपये जेब से जबरन निकाल लिए

मुन्ना यादव ने बताया कि बालू का भाड़ा लेकर वह अपनी जेब में रखकर ट्रक स्टार्ट करने वाला था, तभी सुरहन गाँव के राणा सिंह अपने साथियों के साथ कई मोटरसाइकिलों से वहां पहुंचा । मुन्ना के अनुसार, राणा सिंह ने उसके साथ आए दिनेश सिंह, शेरू सिंह, मुन्ना सिंह, लहुरी यादव, गोविन्द सिंह और भानू प्रताप के साथ मिलकर उसकी जेब से 50 हजार रुपये जबरन निकाल लिए।

इसके बाद उसे धक्का देकर ट्रक से नीचे उतार दिया और लहुरी यादव ट्रक को चलाकर सुरहन की ओर ले गया। पीड़ित ने आरोपियों को अपराधिक प्रवृत्ति का बताया है। मुन्ना यादव ने पुलिस से जांच करके उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राणा सिंह, दिनेश सिंह, शेरू सिंह, मुन्ना सिंह, लहुरी यादव, गोविंद सिंह, भानु प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story