×

Azamgarh News: आजमगढ़ की जनता ने महान विभूतियों को लोकसभा और विधानसभा में भेजने का कार्य किया है: सांसद धर्मेंद्र यादव

Azamgarh News: यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव राजभर की पुण्य स्मृति पर उनके पुत्र कमलाकांत राजभर विधायक दीदारगंज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आजमगढ़ के सांसद एवं मुख्य सचेतक लोकसभा धर्मेंद्र यादव सम्मिलित हुए।

Shravan Kumar
Published on: 18 Oct 2024 9:55 PM IST
people of Azamgarh have done the work of sending great personalities to the Lok Sabha and Assembly: MP Dharmendra Yadav
X

आजमगढ़ की जनता ने महान विभूतियों को लोकसभा और विधानसभा में भेजने का कार्य किया है: सांसद धर्मेंद्र यादव: Photo- Newstrack

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव राजभर की पुण्य स्मृति पर उनके पुत्र कमलाकांत राजभर विधायक दीदारगंज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आजमगढ़ के सांसद एवं मुख्य सचेतक लोकसभा धर्मेंद्र यादव सम्मिलित हुए। उन्होंने स्वर्गीय राजभर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि बड़गहन कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र ने कहा कि जब हम सभी इकट्ठे होकर श्रद्धांजलि सभा में किसी महान व्यक्तित्व को याद करते हैं तो वहीं हमारी और आपकी जिम्मेदारी व दायित्व होना चाहिए कि आप जिस महान व्यक्तित्व के गुणों के बारे में चर्चा कर रहे हैं और दूसरी पीढ़ी को बताने का काम कर रहे हैं तो वहीं मैं समझता हूं कि हमारे जैसे जितने भी राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उनकी जिम्मेदारी और दायित्व होना चाहिए कि उनके महान उच्च आदर्शो को जिसे प्राप्त नहीं किया जा सकता परंतु उनका अनुसरण अवश्य किया जाना चाहिए।

मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस महान परंपरा की कड़ी हूं- धर्मेंद्र

उन्होंने आजमगढ़ के निर्वाचित हुए पुराने सभी जनप्रतिनिधियों की चर्चा करते हुए कहा कि आजमगढ़ ने हमेशा महान विभूतियों को अपना जन प्रतिनिधि चुनकर देश की संसद व विधानसभा में भेजने का काम किया है। चाहे वह स्वर्गीय चंद्रजीत यादव हो या स्वर्गीय राम नरेश यादव, स्वर्गीय राम बचन यादव हो या स्वर्गीय रामधन, स्वर्गीय शिवराम राय हो चाहे ईशदत्त यादव, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव हो चाहे अखिलेश यादव। और मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस महान परंपरा की कड़ी हूं, और यहां की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, विधायक बेचई सरोज, विधायक अखिलेश यादव, सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी के पुत्र आशु आदि सभी समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story