×

Azamgarh news: आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, युवती ने पहले पति को छोड़ा, दूसरे हमसफर के प्रताड़ना से तंग होकर गले लगाया मौत

Azamgarh News: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में युवती ने तीन वर्ष पहले शादी करने के बाद दूसरे युवक से मुहब्बत करने लगी। प्यार परवान चढ़ने लगा उसके साथ भाग कर युवती ने शादी कर लिया।

Shravan Kumar
Published on: 26 Jan 2025 10:56 AM IST
Azamgarh News
X

Mubarakpur police station women committed suicide after second husband harassment Azamgarh news In hindi  (photo: social media ) 

Azamgarh News: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में युवती ने तीन वर्ष पहले शादी करने के बाद दूसरे युवक से मुहब्बत करने लगी। प्यार परवान चढ़ने लगा उसके साथ भाग कर युवती ने शादी कर लिया। दूसरे पति के बेवफाई व प्रताड़ना से तंग आकर युवती को जिंदगी का आखिरी रास्ता चुनना पड़ा। उसकी मौत के बाद मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

घटना की जानकारी के बारे में बताया जाता है कि रौनापार थाना क्षेत्र के सोहराभार गांव निवासी सुनीता (23) की शादी तीन वर्ष पूर्व रौनापार के कल्याणपुर गांव में हुई थी। शादी के बाद विदा होकर वह ससुराल से मायके सोहराभार लौटी। मायके आने के बाद 2022 में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी सत्यम जायसवाल से उसे प्रेम हो गया।

वह सत्यम के साथ घर से भाग गई। दोनों शादी कर कटरा में ही रहने लगे। शादी के कुछ माह बाद से सत्यम व सुनीता के बीच विवाद होने लगा। इससे तंग होकर सुनीता ने शुक्रवार की रात घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

दहेज को लेकर करता था प्रताड़ित

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की मां चिरई देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सत्यम उनकी बेटी सुनीता से दहेज की मांग को लेकर आए दिन गाली गलौज और मारता-पीटता था। इससे क्षुब्ध होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। मृतका के स्वजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

थाना प्रभारी मुबारक़पुर निहार नंदन कुमार ने बताया कि सुनीता का प्रेम विवाह हुआ था। मृतका की मां ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके गिरफ्तारी की कार्रवाई कर उसको जेल भेजा जाएगा.



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story