×

Azamgarh News: युवक की फांसी के फंदे पर लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फैली सनसनी

Azamgarh News: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान नेपाल के रहने वाले रोशन महतो के रूप में हुई है।

Shravan Kumar
Published on: 1 April 2025 1:20 PM IST
Azamgarh News: युवक की फांसी के फंदे पर लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फैली सनसनी
X

युवक की फांसी के फंदे पर लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत   (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार एक अज्ञात युवक की लाश शाहगंज रोड मंगलवार को फांसी के फंदे से लटकती हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सुबह श्री गांधी आश्रम खादी विक्री भवन के पास टीन शेड के पोल से रस्सी के सहारे लटकती लाश देखी, जिसके बाद बाजारवासियों में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान नेपाल के रहने वाले रोशन महतो के रूप में हुई है। उसकी जेब से एक पासपोर्ट और मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें उसकी जन्मतिथि 1996 दर्ज है। मृतक नीले रंग की जैकेट और पैंट पहने हुए था।

फंदे से लटकते हुए युवक के पैर जमीन को छू रहे थे

हैरानी की बात यह है कि फंदे से लटकते हुए युवक के पैर जमीन को छू रहे थे, जिसके चलते बाजारवासियों में चर्चा है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई हो। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद यादव ने बताया, "युवक के पास से मिले पासपोर्ट से पता चलता है कि वह नेपाल का निवासी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के नतीजों के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।" पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story