×

Azamgarh News: चाचा को खोजने निकला भतीजे की मिली लाश से घर मे मातम , दो मौतो से परिजनों में टूटा दुखों का पहाड़

Azamgarh News: मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहकर खेती बाड़ी का कार्य देखता था। इधर परिवार में कोहराम मचा ही था कि सुबह ही चाचा इंद्रजीत यादव की डूब कर मौत की सूचना से पूरा परिवार बिलख उठा।

Shravan Kumar
Published on: 1 Jan 2025 6:59 PM IST
Azamgarh News ( Photo- Newstrack )
X

Azamgarh News ( Photo- Newstrack )

Azamgarh News: अतरौलिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी रंजीत यादव पुत्र हरिराम यादव उम्र 22 वर्ष घर से गायब हुए अपने चाचा इंद्रजीत यादव को खोजने निकला था। काफी खोजबीन के बाद जब उनका कही पता नहीं चला तो थक हार कर वापस घर आ रहा था कि भरौली के समीप ही गड्ढे में गिर जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहकर खेती बाड़ी का कार्य देखता था। इधर परिवार में कोहराम मचा ही था कि सुबह ही चाचा इंद्रजीत यादव की डूब कर मौत की सूचना से पूरा परिवार बिलख उठा।

मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर गांव निवासी इंद्रजीत यादव पुत्र स्व राम बहाल यादव 55 वर्ष विगत कई वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को बाबा प्रथम देव (बहिरा देव) का दर्शन पूजन करने जाते थे। मंगलवार को घर से प्रथम देव स्थान पर सुबह दर्शन के लिए निकले थे लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उनका कही पता नहीं चला। परिजनों की तरफ से स्थानीय थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी गई।

बुधवार की सुबह पोखरे की सीढ़ी पर कुछ कपड़े व एक साइकिल खड़ी होने पर लोगों को संदेह हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना उनके घर वालों को दी। वही घर वाले स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दिए। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों के सहयोग से पोखरे से मृतक के शव को बाहर निकालवाया और मृतक की पहचान इंद्रजीत यादव के रूप में हुई। मृतक के पास दो बेटे अनिल यादव व आशीष यादव है तथा तीन लड़किया आरती, कमलावती, विमला है। जिनकी शादी हो चुकी है।

मृतक घर पर ही रहता था तथा खेती-बाड़ी का कार्य देखता था। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक को मिर्गी आने की भी शिकायत थी। इस दुखद घटना से पत्नी मनभावती तथा पूरे परिवार का रो रो का बुरा हाल है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पानी से बाहर निकाला गया, दोनों लोगो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story