×

Azamgarh News: कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- 'सरकार का बजट होगा ऐतिहासिक, विपक्ष करता है आलोचना'

Azamgarh News: ओमप्रकाश राजभर ने कहा- केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। उसी तरह का ऐतिहासिक बजट प्रदेश सरकार का होने वाला है।

Shravan Kumar
Published on: 17 Feb 2025 8:57 PM IST
Azamgarh News: कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- सरकार का बजट होगा ऐतिहासिक, विपक्ष करता है आलोचना
X

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि इस बार का बजट किसानों, नौजवानों, गरीब और निर्धनों आदि के लिए और बेहतर होगा। केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। उसी तरह का ऐतिहासिक बजट प्रदेश सरकार का होने वाला है। उन्होंने कहा कि 'उप्र सरकार 19 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है। इस बजट में किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, युवाओं सभी के लिए बहुत कुछ होगा।'

धर्मेंद्र यादव के बयान का दिया जवाब

उन्होंने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के उन आरोपों का खंडन किया। जिसमें सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि वक्फ की सारी संपत्तियां भाजपा अपने लोगों को देना चाहती है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गृह मंत्री के आग्रह पर सदन के अध्यक्ष सबको बुलाकर अपने यहां बैठक की है और सारे प्रस्ताव मान लिए हैं।

विपक्ष बयानबाजी करने से बचे

विपक्ष के सारे लोग पाकिस्तान का पानी पीए हैं और पाकिस्तान के पानी में सिर्फ विरोध ही होता है। इसलिए यह लोग विरोध ही बतियाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि कुंभ में हुई मौतों के बारे में अगर विपक्ष के पास सही आंकड़ा है, तो विपक्ष को अपना आंकड़ा पेश करना चाहिए। बयानबाजी नहीं करना चाहिए। विपक्ष के पास हमसे बड़ा संगठन है। उसका पता कराकर हमें बताएं और सरकार को बताएं। अगर उनका आंकड़ा ठीक होगा तो सरकार उसे स्वीकार करेगी



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story