TRENDING TAGS :
Azamgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Azamgarh News: बृहस्पतिवार की लगभग रात 9:30 बजे घर वापस आ रहे थे, वाराणसी आजमगढ़ हाईवे मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर इन दोनों की मौत हो गई।
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना अंतर्गत रोहुआ मोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सूचना पाने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना की मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम उमरीश्री निवासी रविंद्र यादव और आशीष यादव अपने आधा दर्जन मित्रों के साथ रोहुआ मोड पर एक ढाबे पर भोजन करने के लिए गए थे। बृहस्पतिवार की लगभग रात 9:30 बजे घर वापस आ रहे थे, वाराणसी आजमगढ़ हाईवे मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर इन दोनों की मौत हो गई।
बता दें कि मृतक रविंद्र कुमार रोजी-रोटी के लिए खाड़ी देश कुवैत में रहते थे। अभी एक सप्ताह पूर्व अपनी माता की बीमारी का समाचार सुनकर घर आए थे। मित्रों के कहने पर भोज पार्टी के लिए रोहुआ ढाबा पर गए थे। वहां से अपने मित्र आशीष यादव के साथ बाइक पर सवार होकर वापस आते समय घने कोहरे के कारण हाईवे मार्ग पर किसी वाहन की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर उनकी और उनके मित्र आशीष की मौत हो गई।
मृतिक की तलाश में निकले आधा दर्जन पड़ोसी मित्र
इनके आधा दर्जन मित्र अन्य बाइकों पर सवार होकर आगे निकल गए थे, जो पड़ोसी ही थे। पड़ोसी मित्र घर पहुंच गए, एक घंटा बीतने के बाद जब रविंद्र यादव और आशीष यादव घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश में दोबारा उनके आधा दर्जन पड़ोसी मित्र खोज करने के लिए वापस निकले। जब मोड पर पहुंचे तो वहां पर कुछ ग्रामीण और पुलिस लोग उपस्थित थे। मित्रों ने दोनों परिवारों की घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों मृतकों की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।