×

Azamgarh News:एंटी करप्शन टीम ने सीडीपीओ कार्यालय के बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा खलबली

Azamgarh News: लिपिक द्वारा यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी। लिपिक की गिरफ्तारी के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में अफरा तफरी मच गयी।

Shravan Kumar
Published on: 21 Jan 2025 8:20 PM IST
Anti corruption team Arrest Clerk of CDPO office taking bribe Azamgarh Crime News in hindi
X

एंटी करप्शन टीम ने सीडीपीओ कार्यालय के बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा खलबली- (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने विकासखंड पवई के बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ लिपिक को मंगलवार दोपहर को कार्यालय में 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। लिपिक द्वारा यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी। लिपिक की गिरफ्तारी के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में अफरा तफरी मच गयी। लिपिक राम फेर पाण्डेय 31 जनवरी को सेवा निवृत्त होने वाले थे ।

किस्त देने के एवज में मांगी गई थी रिश्वत

पवई थाना क्षेत्र के नाटी गांव निवासी रामेश्वर ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत करते हुए बताया था कि उनकी पत्नी सुषमा पवई ब्लाक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नाटी में कार्यकत्री हैं। रामेश्वर ने आरोप लगाया कि कार्यालय में तैनात लिपिक रामफेर पांडेय ने प्रोत्साहन राशि की अगली किस्त देने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

भ्रष्टाचारी अधिकारियों कर्मचारियों में मची खलबली

रामेश्वर ने लिपिक से लेनदेन की बात की जहां उन्होंने मंगलवार को दोपहर बाद कार्यालय में बुलाया और लेनदेन की बात शुरू की। रकम लेने के बाद उन्होंने जेब में रुपए रख लिए इसके बाद एंटी करप्शन टीम कार्यालय के अंदर दाखिल होकर रुपए बरामद कर लिए। टीम को देखकर लिपिक के होश उड़ गए। टीम इसी हालत में लिपिक को पड़कर अपने साथ ले गई। एंटी करप्शन की इस तरह कार्रवाई से भ्रष्टाचारी अधिकारियों कर्मचारियों में खलबली मच गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story