TRENDING TAGS :
Azamgarh News: नील गाय आ जाने से अनियंत्रित कार सड़क पर पलटी, एक युवक की मौत, चार घायल
Azamgarh News: फूलपुर कोतवाली के मलगांव गांव के पास दीदारगंज-अंबारी मार्ग पर अचानक नील गाय के सामने आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
नील गाय आ जाने से अनियंत्रित कार सड़क पर पलटी, एक युवक की मौत, चार घायल- (Photo- Social Media)
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मलगांव गांव के अचानक नीलगाय आ जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी प्रेम मोहन अग्रहरि उर्फ पिंकू, (36) पुत्र रामनयन अग्रहरि की गुरुवार की रात लगभग 8 बजे सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। वह अपने चार साथियों आशीष यादव खेतासराय, संतोष राजभर फुलेश, गुड्डू प्रजापति फुलेश, डा राजू गुप्ता खेतासराय के साथ स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार होकर दीदारगंज से अंबारी की तरफ जा रहे थे।
नील गाय के आने से पलटी कार
फूलपुर कोतवाली के मलगांव गांव के पास दीदारगंज-अंबारी मार्ग पर अचानक नील गाय के सामने आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार प्रेम मोहन अग्रहरि उर्फ पिंकू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अन्य 3 लोग गम्भीर रुप से घायल से तथा गुड्डू प्रजापति आंशिक रुप से घायल हो गए।
मृतक की फाइल फोटो- (Photo- Social Media)
सूचना पर फूलपुर तथा दीदारगंज की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई तथा घायलों को इलाज हेतु फूलपुर ले गई। जहां से चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गम्भीर रुप से घायलों का इलाज जौनपुर में चल रहा है। मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रागिनी तथा परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर था। मृतक दो बच्चों अर्पित(7) तथा डुग्गू (3) वर्ष का है। मृतक वीडियो ग्राफी का कार्य करता था।