×

Azamgarh News: सांड से बाइक टकराई, फोटोग्राफर की मौत, सहयोगी की हालत गंभीर

Azamgarh News: सोमवार की सुबह काम खत्म कर वह अपने साथी बालेंद्र राम पुत्र जोखू निवासी दनियालपुर के साथ घर लौट रहे थे, तभी गनवारा गांव के पास अचानक सड़क पर आवारा पशु आ गया।

Shravan Kumar
Published on: 11 Nov 2024 7:17 PM IST
Azamgarh News: सांड से बाइक टकराई, फोटोग्राफर की मौत, सहयोगी की हालत गंभीर
X

shravan kumar (newstrack)

Azamgarh News: सोमवार की सुबह मांगलिक समारोह से घर लौट रहे फोटोग्राफर व उसके साथी की पल्सर बाइक अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा गांव के पास अचानक सड़क पर आए सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

अहरौला थाने के उड़ैना गांव निवासी अजय अग्रहरि पुत्र सूरज चांदनी चौक पर स्टूडियो चलाते हैं। वह मांगलिक समारोहों में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की बुकिंग करते हैं। रविवार को वह बुकिंग पर माहुल गए थे। सोमवार की सुबह काम खत्म कर वह अपने साथी बालेंद्र राम (25) पुत्र जोखू निवासी दनियालपुर के साथ घर लौट रहे थे, तभी गनवारा गांव के पास अचानक सड़क पर आवारा पशु आ गया। जब तक वह खुद को संभाल पाते, बाइक पशु से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक अजय अग्रहरि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी बालेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया गया। मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक अविवाहित था।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story