×

Azamgarh News: पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 70 लाख कीमत का गांजा बरामद

Azamgarh News: पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की वह पहली बार असम प्रदेश से अपने मैजिक वाहन पर गांजा को लादकर छुपते-छुपाते लेकर आ रहा था।

Shravan Kumar
Published on: 2 March 2025 10:18 PM IST
Police arrest interstate marijuana smuggler, recover marijuana worth Rs 70 lakh
X

पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 70 लाख कीमत का गांजा बरामद (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आज़मगढ़ जनपद के थाना रौनापार व स्वाट की संयुक्त टीम ने एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है । गांजा तस्कर के कब्जे से पुलिस ने एक मैजिक वाहन में लदे 70 लाख कीमत का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी असम से गांजे की तस्करी कर आज़मगढ़ व मऊ में सप्लाई करता था।

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

बीती रात थाना रौनापार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ग्राम महुला गढवल बंधा पर स्थित कैंची मोड़ के पास से चेकिंग कर रही थी । इस दौरान संदिग्ध मैजिक वाहन को पुलिस ने रोक और जब तलाशी ली वाहन में सरपत से छिपा कर अवैध गांजा लदा हुआ पाया ।

वाहन में 06 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 अवैध गांजा पाया गया। वाहन चालक शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू राय पुत्र रामबदन राय निवासी कुरूंगा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की वह पहली बार असम प्रदेश से अपने मैजिक वाहन पर गांजा को लादकर छुपते-छुपाते लेकर आ रहा था। वह गांजा को अपने घर में ऱखकर वही से जनपद आजमगढ़ व मऊ में बेचने का कार्य करने वाला था।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि स्वाट व रौनापार थाने की पुलिस ने 70 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद कर एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर आसाम से गांजे की खेप लेकर आज़मगढ़ व मऊ में सप्लाई करने वाला था।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story